बालोतरा, 26 अक्टूबर। निदेशालय आयुर्वेद विभाग राजस्थान अजमेर के निर्देशानुसार प्रति वर्ष की भांति आयुर्वेद के आदि प्रवर्तन भगवान धन्वंतरि जयंती 29 अक्टूबर (आयुर्वेद दिवस) के शुभ अवसर पर 22 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक भारत सरकार के निर्देशानुसार यह उत्सव जनभागीदारी, जनसंदेश और जन आंदोलन के रूप में जिला, ब्लॉक एवं समस्त औषधालय एवं चिकित्सालय स्तर पर "आरोग्य सप्ताह" का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में शनिवार को आदर्श विद्या मंदिर पचपदरा में प्रभारी अधिकारी डॉ. राम प्रकाश त्रिवेदी द्वारा छात्र छात्राओं, शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं उपस्थित जन को जीवन शैली से जुड़ी बीमारियों का प्रबंधन आयुर्वेद द्वारा कैसे करे, कार्य स्थल पर तनाव प्रबंधन, महिला स्वास्थ्य, वात, पित्त, कफ पर ऋतुओं के प्रभाव, जीवन शैली, आहार-विहार से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। साथ ही रैली का आयोजन किया गया।
योग प्रशिक्षक यशपाल द्वारा दैनिक योगाभ्यास की क्रियाओं को करवाया गया और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये औषधियों से निर्मित काढ़ा पिलाया गया।
इस अवसर पर संस्था प्रधान लालचंद पालीवाल, राजपाल, लक्ष्मण, डूंगराराम, विकास, अभिषेक, मीना श्रीवास्तव, निधि, संगीता, पार्वती, पूजा, कुलदीप, महेन्द्र, खेताराम, समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहें।