पन्ना : पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार प्रदेश स्तर पर नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है । अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह एवं समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के मार्गदर्शन में पन्ना जिले के समस्त थानो में थाना स्तर पर थाना प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस टीमो का गठन किया गया है । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त गठित टीमो को कार्यवाही किये जाने के संबध में उचित दिशा निर्देश दिये गये है इसी तारतम्य में थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर उनि शक्ति पाण्डेय द्वारा अपने थाना क्षेत्र में मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया । जिसके फलस्वरूप मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर गठित पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर नाम पता पूँछा गया । पुलिस टीम द्वारा मौके पर उक्त व्यक्ति के कब्जे से 06 कागज के कार्टूनों में प्लेन मदिरा शराब के क्वार्टर सील बंद हालत में भरे पाए गए प्रत्येक कार्टून में 50 क्वार्टर कुल 300 क्वार्टर कुल मात्रा करीब 54 लीटर देशी प्लेन मदिरा कींमती करीब 30000 रुपये की पाई गई, जिसे पुलिस टीम द्वारा जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया । आरोपी के विरूद्ध थाना देवेन्द्रनगर में आबकारी एक्ट का अपराध कायम किया किया जाकर विवेचना में लिया गया है । 

     उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर उप निरी. शक्ति प्रकाश पाण्डेय ,सउनि असीम सिंह प्रा आर संदीप कुशवाह , शैलेन्द्र बहादुर सिंह , धीरेन्द्र सिंह, आर रामकरण प्रजापति , मेहरवान , जयदेव गौतंम ,मुकेश यादव , विनोद चा.आर. संतोष आर्य का सराहनीय योगदान रहा ।