बालोतरा:- अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही।

जिला पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया के निर्देशन में जिला स्पेशल टीम व थाना सिवाना के पुलिस चौकी पादरू द्वारा भारतमाला पर अवैध रूप से परिवहन हो रही शराब के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक सफ़ेद बोलेरो गाड़ी में भरी राजस्थान निर्मित 95 पेटी देशी शराब जब्त कर दो मुलजिम को दस्तयाब करने में की सफलता हासिल । कुछ दिन पूर्व में भी भारतमाला पर दो लग्जरी कारे पंजाब निर्मित शराब से भरी की थी जब्त।