हिंडोली कस्बे मे संत कबीर दास के जन्मोत्सव पर शोभायात्रा का निकाली गई शोभायात्रा मे महिलाओ ने कलश धारण किया जो घाना का पाड़ा, बस स्टेण्ड पेट्रोल पम्प, मुख्यबाजार, तहसील रोड होते हुए माली छात्रावास मे पहुंची, शोभायात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया,छात्रावास मे धर्म सभा का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने संत कबीरदास की जीवनी पर प्रकाश ड़ालते हुए बताया की संत कबीर किसी धर्म विशेष के नहीं थे उनकी स्वीकार्यता सभी धर्मों मे थी, उनके दोहे आज भी मनुष्य को प्रेरणा देते है एवं सही मार्ग पर चलना सिखाते है उन्हें संत की उपाधि उनके आचरण व ज्ञान से मिली थी वे हमेशा साधारण जीवन जीते थे आज सर्व समाज को उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है इस दौरान अनेक गणमान्य नागरिक व आमजन उपस्थित रहे