भारतीय बाजार में सामान्य बाइक्स के साथ ही अन्य सेगमेंट की बाइक्स को भी काफी पसंद किया जा रहा है। ग्राहकों की इसी पसंद को देखते हुए दो पहिया निर्माताओं की ओर से Adventure Bikes को लाने की तैयारी की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किस कंपनी की ओर से किस गाड़ी को लाया जा सकता है। आइए जानते हैं।
भारत में एंट्री लेवल बाइक्स के साथ ही सुपर बाइक्स को भी काफी पसंद किया जाता है। इनके अलावा ऑफ रोडिंग और एडवेंचर को पसंद करने वालों के लिए दो पहिया वाहन निर्माताओं की ओर से Adventure Bikes को ऑफर किया जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले कुछ महीनों में तीन से चार बाइक्स को इस सेगमेंट में लाया जाएगा। किस कंपनी की ओर से किस बाइक को एडवेंचर सेगमेंट में लाया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं
KTM 390 Adventure R
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केटीएम की 390 एडवेंचर बाइक की नई जेनरेशन को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।मौजूदा बाइक की तरह ही नई जेनरेशन में भी कंपनी की ओर से 399 सीसी की क्षमता का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया जाएगा। जिससे बाइक को 45.3 बीएचपी की पावर के साथ 39.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। इस इंजन के साथ बाइक में 6स्पीड गियरबॉक्स को दिया जाएगा। जिसके साथ दो तरफा क्विक शिफ्टर भी मिलेगा। कंपनी की ओर से अभी इस बारे में किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस बाइक को EICMA 2024 के दौरान लॉन्च किया जा सकता है।