कोटा व बूंदी से वाया खटकड-   देई - नैनवां - उनियारा -टोंक -जयपुर सडक मार्ग गत वर्ष वर्षाकाल में धुंधलेश्वर महादेव मन्दिर के पास सुरक्षा दीवार ढह जाने व पीपल्या के पास पुलिया की एक साईड की दीवार गिर जाने से लगभग 10-12 दिन से भी ज्यादा समय इस सडक मार्ग पर पूर्णतया आवागमन बन्द रहा था। सार्वजनिक निर्माण विभाग ने धुंधलेश्वर महादेव के पास पहाड की तरफ सफाई कर तथा पीपल्या के पास के टूटे नाले पर दीवार का निर्माण करवाने के उपरांत आवागमन प्रांरम्भ हो सका था। उक्त अवधि मे इस स्टेट हाईवे-34 से गुजरने वालो को काफी परेशानी का सामना करना पडा था।
   पीपल्या के पास गत वर्ष वाले उसी नाले की दुसरी तरफ दीवार टूटकर गिरी हुयी है। इस नाले की दीवार टूटी होने के पश्चात भी आवागमन चालू है। आगामी समय में वर्षा होने के संकेत मिल रहे है। यदि ज्यादा वर्षा होती है तो इस पुलिया पर गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी सडक मार्ग अवरूद्ध हो सकता है। वर्तमान में सडक निर्माता संवेदक व सार्वजनिक निर्माण विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों से तलवास निवासी मूलचंद शर्मा ने पत्र के माध्यम से वास्तविकता से अवगत करवाते हुये इस पुलिया का निर्माण करवाऐ जाने का अनुरोध किया गया है। यदि समय रहते निर्माण नही हो सका तथा अधिक बारिश होने पर सडक मार्ग अवरुद्ध होने की पूर्णतया संभावना है।