राइजिंग राजस्थान समिट और सीएम के विदेश दौरे पर कांग्रेस की ओर से दिए बयान पर सीएम भजनलाल शर्मा ने पलटवार किया है। सीएम ने कहा- मैं कांग्रेस की पीसी (प्रेस कॉन्फ्रेंस) को सुन रहा था। वह कह रहे थे कि मुख्यमंत्री विदेश गए थे। एक पैसा नहीं लाए। अरे भाई, क्या निवेश के पैसे मैं बोरी या कट्‌टे में भरकर लाता। 15 लाख करोड़ के एमओयू किए हैं।सीएम ने कहा- कांग्रेस के लोगों को कहना चाहता हूं... डायरी-पेन साथ में लेकर चलें और हिसाब लगाते रहें। भाजपा जो कहती है, वो करती है। सीएम सोमवार को जयपुर के रामलीला मैदान पहुंचे थे। यहां संयुक्त वाल्मीकि सफाई श्रमिक संघ की ओर से सफाईकर्मी भर्ती को लेकर सीएम का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया था।कार्यक्रम में सीएम बोले- सफाईकर्मियों के स्वास्थ्य का हम ध्यान रखेंगे। सफाई कर्मचारियों को हम किट भी देंगे। स्वच्छता सर्वेक्षण में पूरी मेहनत के साथ काम करें। सीएम भजनलाल ने पिछली कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- कांग्रेस ने सफाईकर्मियों की कोई भर्ती नहीं निकाली।कांग्रेस के लोगों को सिर्फ चुनाव दिखता है। चुनाव के वक्त कांग्रेस के लोग ऐसी बात करते हैं, जो कभी पूरी नहीं होती। चुनाव के वक्त ये लोग झूठी बात करते हैं।हमने वाल्मीकि समाज के हिसाब से भर्ती निकाली है। पहले भी हमारी सरकार ने 21 हजार पदों पर भर्ती की थी। भाजपा की सरकार हमेशा वाल्मीकि समाज के हित में काम करती है। पिछली सरकार ने भर्तियों में पेपर लीक किया है। हम 5 साल में 4 लाख सरकारी नौकरी देंगे। वहीं, प्राइवेट सेक्टर में 6 लाख नौकरियां जनरेट करेंगे।इस तरह, हमारी सरकार 5 साल में 10 लाख भर्तियां निकालेगी। हमने भर्तियों का कैलेंडर निकाला है। अभी और भी भर्ती कैलेंडर आएंगे। अभी तो दो साल का कैलेंडर निकाला गया है। मैं विश्वास दिलाता हूं हमारी सरकार आपके साथ है। आपके स्वागत और सम्मान कार्यक्रम से मैं अभिभूत हुआ हूं।