थाना गुनौर में दर्ज मोटर चोरी के अपराध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में गुनौर थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल । आरोपी से चोरी किया गया मोटर किया गया बरामद । 

            फरियादी पंकज दहायत पिता राम सजीवन दहायत उम्र 31 साल निवासी ग्राम सिमरी के द्वारा थाना गुनौर में रिपोर्ट दर्ज की गई कि मेरे खेत में सिंचाई कार्य हेतु रखे टू एचपी के मोटर को कोई अज्ञात चोर दिनांक 18/09/ 24 की दरम्यानी रात्रि को को चोरी कर ले गया है । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना गुनौर में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 267/24 धारा 303(2) बी एन एस का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया । 

थाना प्रभारी गुनौर निरीक्षक सुशील कुमार द्वारा घटना की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई । मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया । उक्त गठित पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी की तलाश पतारसी हेतु लगातार प्रयास किये गये । मामले में पुलिस टीम द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया । जिसके फलस्वरूप मुखबिर सूचना के आधार पर मिली जानकारी पर मामले में एक संदेही व्यक्ति को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूँछताछ की गई । पुलिस द्वारा पूँछताछ किये जाने पर उक्त व्यक्ति द्वारा वारदात कारित करना स्वीकार किया गया । पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया मोटर जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । 

*जप्त सामग्री* - पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से एक टू एचपी का मोटर कीमती करीब 28 हजार रूपये का जप्त किया गया है। 

सराहनीय योगदान - उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी गुनौर निरीक्षक सुशील कुमार अहिरवार, प्रधान आरक्षक सुरेश कुमार पांडे, आरक्षक शिवेंद्र मिश्रा एवं होमगार्ड सैनिक माधव प्रसाद की सराहनीय भूमिका रही । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उपरोक्त पुलिस टीम को पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है ।