बालोतरा, 20 अक्टूबर। पंचायती राज विभाग द्वारा निर्मित पंचायत भवन ग्राम पंचायत दरगुड़ा में पंचायत भवन का उद्घाटन धूमधाम से पायला महंत रामभारती, फरेड़ी महंत नगाराम महाराज, स्थानीय महंत चेतननाथ के सानिध्य किया गया। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक व राज्यमंत्री के. के. विश्नोई मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल, भाजपा जिलाध्यक्ष बाबुसिंह राजगुरू शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पचपदरा विधायक डॉ. अरुण चौधरी ने की। सरपंच अणसी देवी व सरपंच प्रतिनिधि बाबूलाल ने अतिथियों को साफा एवं पुष्प माला से उनका स्वागत किया।

 इस अवसर पर ग्रामीणों में खास ख़ुशी की झलक देखने को मिली। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री के के विश्नोई ने कहा कि नए भवन के बनने से ग्राम पंचायत का विकास होगा और ग्रामीणों के जीवन स्तर में सुधार आएगा। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे इस भवन का समुचित उपयोग करें। नए ग्राम पंचायत भवन के बनने से ग्रामीणों को कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी। अब ग्रामीणों को अपने काम के लिए दूर-दूर तक नहीं जाना पड़ेगा। भवन में पंचायत से संबंधित सभी काम कार्यालय होंगे, जिससे ग्रामीणों को अपनी समस्याओं का निराकरण आसानी से करा पाएंगे।

विशिष्ट अतिथि बाबूसिंह ने अपने मायड़ भाषा में इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए। वही विशिष्ट अतिथि सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल ने कहा कि ग्राम पंचायत भवन ग्रामीणों के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र है और यहां पर ग्रामीणों के विकास के लिए कई तरह के कार्यक्रम की जानकारी मिलेगी। उन्होंने ग्रामीणों को बधाई दी और कहा कि यह भवन ग्रामीणों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में मदद करेगा।

नए भवन को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह

उद्घाटन समारोह में मौजूद ग्रामीणों ने नए भवन के बनने पर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि यह भवन उनके लिए एक सपने के सच होने जैसा है।

इस भवन के बनने से ग्रामीणों के जीवन में खुशहाली आएगी और ग्राम पंचायत का विकास होगा।

उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री ने ग्रामीणों को बधाई देते हुए कहा कि यह भवन ग्राम पंचायत के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इसी दिशा में कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। ग्रामीणों में इस नए भवन को लेकर काफी उत्साह देखा गया। उन्होंने कहा कि यह भवन उनके लिए एक सपने के सच होने जैसा है। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने नए भवन का स्वागत किया और इसका उद्घाटन सफल बनाने में अपना योगदान दिया। इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री अमराराम सुन्देशा, पंचायत समिति सदस्य खेतसिंह भाटी, खेताराम प्रजापत, धर्मेंद्र दवे तेजाराम सारण, हंसराज प्रजापत जबरसिंह महेचा, मेहाराम, मेहराराम, प्रभुराम चौधरी, भेराराम गोदारा, हुकमाराम सोयल,भूपतसिंह पुखराज सोनी सहित कई नागरिक एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। मंच संचालन रुपाराम साईं एवं आसुराम गोदारा ने किया।