ऑपरेशन अनामिका के तहत बालोतरा पुलिस की कार्यवाही

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

 जिले में कुल 21 पुलिस टीमें बनाकर 94 बिना नम्बरी व 31 काले शीशे लगे वाहनों के विरूद्ध की कार्यवाही।

 कुल 125 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 21 वाहनों को डिटैन/सीज किया गया।

श्री कुन्दन कंवरिया आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया कि श्री विकास कुमार आईपीएस, महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर द्वारा दिये गये निर्देशानुसार कल दिनांक 18.10.2024 को 'ऑपरेशन अनामिका' के तहत जिले में कुल 21 पुलिस टीमें गठित कर बिना नम्बरी वाहनों व काले शीशे लगे वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। इस अभियान में 94 बिना नम्बरी वाहनों व 31 काली फिल्म लगे वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए काली फिल्म लगे 02 वाहनों सहित कुल 21 वाहनों को धारा 207 एमवी एक्ट में डिटैन/सीज किया गया है। इस प्रकार कुल 125 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। जिला पुलिस द्वारा बिना नम्बरी वाहनों, काले शीशे लगे वाहनों पर कड़ी निगरानी रखते हुए सघन चैकिंग की गई। मौके पर ही वाहनों के शीशों पर लगी काली फिल्मों को हटवाया गया,वही आमजन से अपील कि - अपने वाहन पर रजिस्ट्रेशन नम्बर आवश्यक रूप से लगावें तथा चार पहिया वाहन बिना नम्बर/काले शीशे लगे वाहन का संचालन नहीं करें। ऐसे वाहन पाये जाने पर पुलिस कंट्रोल रूम अथवा नजदिकी पुलिस थाना को सूचित करें, वाहन चालकों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।