राजस्थान के बून्दी जिले के वासियो द्वारा पिछले कई दशको से रामगढ़ विषधारी जंगल को टाईगर रिजर्व घोषित करने की मांग लंबित थी, रामगढ़ विषधारी टाईगर रिजर्व पूरे बून्दी जिले के विकास की एक मात्र आशा की किरण है। बून्दी की जनभावना का आदर करते हुये तत्कालीन सरकार एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रामगढ़ विषधारी टाईगर रिजर्व की घोषणा की थी। आजादी के बाद से ही विकास को तरसते बून्दी शहर के लिये ये घोषणा उपहार स्वरूप थी परन्तु गत महिनो मे RVTR के काम काज ठप पड़ गया लगता है।