राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इंग्लैंड जाकर राजस्थान रॉयल्स मालिक के साथ एमओयू साइन किया है। इस एमओयू का फायदा भविष्य में राजस्थान की अर्थव्यवस्था को होगा।इंग्लैंड में आयोजित राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर रोड शो में सीएम ने कहा कि हमारा लक्ष्य आगामी 5 सालों में राजस्थान की अर्थव्यवस्था को 180 बिलियन डॉलर से दोगुना कर 350 बिलियन डॉलर करना है। शुक्रवार को सीएम भजनलाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने लंदन में आयोजित इन्वेस्टर मीट में हिस्सा लिया। सीएम के इस कदन के बाद रॉयल मल्टीस्पॉर्ट और राज्य सरकार के प्रतिनिधिमंडल के बीच जयपुर शहर को स्पोर्ट्स हब बनाने की तैयारी है जिसे लेकर ही इस एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया है। इस एमओयू के तहत, राजधानी जयपुर में स्टेडियम, खेल प्रशिक्षण, खेल चिकित्सा और अन्य खेल सुविधाएं भी विकसित किए जाएंगे। राजस्थान रॉयल्स क्रिकेट टीम की मालिक कंपनी रॉयल मल्टीस्पोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों के साथ इस एमओयू को साइन करने के बाद सीएम भजनलाल खुश दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि राजधानी जयपुर को स्पोर्ट्स हब बनाने की दिशा में आज बड़ी सफलता मिली है। अब इस एमओयू के तहत, जयपुर में खेलों को बढ़ावा देने के लिए स्टेडियम और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर भी विकसित किया जाएगा।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं