कोटा के किशोरपुरा निवासी 10 वर्षीय नाबालिग बालक मौहम्मद इनायत पुत्र हिदायत अली दुर्घटना का शिकार होकर होकर एमबीएस हॉस्पिटल पहुंचा था। परिजनों ने आरोप लगाया है। की एमबीएस हॉस्पिटल ड्यूटी डॉक्टरों द्वारा इलाज में लापरवाही बरती गई और आनन-फानन में इलाज के दौरान बच्चे के हाथ की चोट पर प्लास्टर बांध दिया। जिससे पीड़ित बच्चे के हाथ में इन्फेक्शन हो गया है। इस इन्फेक्शन के चलते दिनांक 24.9.2024 को दुबारा इलाज के लिए एम.बी.एस. हॉस्पीटल पहुँचे, ड्यूटी डॉक्टर ने सीरियस मामला होने पर भर्ती किया और 26.9.2024 को ऑपरेशन कर बच्चे का एक हाथ काट दिया गया। एम.बी.एस. हॉस्पिटल के डॉक्टरों की इस गंभीर लापरवाही के चलते नाबालिग बच्चे को शरीर के आवश्यक एवं अहम अंग से हाथ धोना पड़ा।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

परिजनों ने आज जिला कलेक्ट्री पहुंच। जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप डॉक्टरों की उक्त लापरवाही के संबंध में स्पेशल टीम का गठन कर उच्च स्तरीय जांच कराने सहित दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही के लिए ज्ञापन दिया। वही पीड़ित बालक को जीवन यापन हेतु आर्थिक मदद मुहैया करा कर रोजगार के अवसर प्रदान किया जावे।