भारतीय बाजार में वाहन निर्माताओं की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों को ऑफर किया जाता है। जिसमें Utility Vehicles भी शामिल हैं। इन वाहनों को कंपनियां विदेशों में भी एक्सपोर्ट करती हैं। SIAM की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक बीते महीने किन Made In India वाहनों की मांग रही है। किस सेगमेंट में कितने वाहनों को भेजा (Indian Car Exports September 2024) गया है। आइए जानते हैं।
वाहन निर्माताओं की ओर से बड़ी संख्या में Made In India वाहनों का एक्सपोर्ट दुनिया के कई देशों में किया जाता है। SIAM की ओर से हाल में ही September 2024 में वाहनों के एक्सपोर्ट पर रिपोर्ट को जारी किया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक बीते महीने में कितने वाहनों का एक्सपोर्ट किया गया है। किस सेगमेंट में कितनी यूनिट्स को विदेश भेजा गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
कितने वाहनों का हुआ Export
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (SIAM) की ओर से September 2024 में वाहनों की बिक्री पर रिपोर्ट को जारी किया गया है। जिसमें Made In India वाहनों के Export पर भी जानकारी दी गई है। रिपोट्र के मुताबिक बीते महीने के दौरान 466409 यूनिट्स वाहनों को कई देशों में भेजा गया है।
कैसा रहा प्रदर्शन
आंकड़ों के मुताबिक बीते महीने कुल 466409 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया गया है। जबकि September 2023 में दुनियाभर में 391717 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया गया था। ऐसे में ईयर ऑन ईयर बेसिस पर वाहन निर्माताओं ने 19.1 फीसदी ज्यादा वाहनों का एक्सपोर्ट पिछले महीने में किया है।