18 व 20 नवंबर को होगा ‘बूंदी महोत्सव-2024’ का आयोजन
कार्यक्रमों को भव्य बनाने के लिए जिला कलक्टर ने ली समीक्षा बैठक
बूंदी। जिले में आगामी 18 से 20 नवंबर को आयोजित होने वाले बूंदी महोत्सव-2024 के आयोजन को लेकर जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक बुधवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में हुई। इसमें बूंदी उत्सव आयोजन को लेकर व्यापक विचार विमर्श किया गया। बैठक में महोत्सव के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए समितियां गठित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि ‘बूंदी महोत्सव’ कार्यक्रमों को भव्य बनाने के लिए के रौडमेप बनाया जाए। कार्यक्रमों में मांडन कला, हैरिटेज वॉक, वाईल्ड लाइफ ट्रेकिंग, घोड़ा दौड़, परम्परागत वेशभूषा, वाईल्ड लाइफ पेन्टिंग गतिविधियों को शामिल करने की योजना बनाएं। उन्होनें कहा कि नवलसागर झील पर आयोजित होने वाले दीपदान कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों की अधिकाधिक सहभागिता हो। साथ ही प्रस्तावित इंडिया नाइट कार्यक्रम में राजस्थानी कलाकारों के साथ अन्य राज्यों के लोक कलाकारों को भी शामिल किया जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि महोत्सव से पहले सभी पर्यटक स्थलों के आस पास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही आयोजन के दौरान टीम बनाकर सफाई कार्य की मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि महोत्सव के कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार प्रसार करवाया जावे।
बैठक में जिला कलक्टर ने तालेड़ा, नैनवां, लाखेरी, इंद्रगढ़, केशवरायपाटन व हिण्डोली में महोत्सव के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में सभी संबंधित उपखण्ड अधिकारियों को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार कर पर्यटन विभाग को भिजवाने के निर्देश दिए। बैठक में नवीन पर्यटन विकास कार्यों के प्रस्तावो के सबंध में इको टुरिज्म के तहत स्थलों को चिन्हित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान बूंदी महोत्सव के प्रस्तावित कार्यक्रमों में देशी-विदेशी पर्यटकों एवं आमजन की भागीदारी बढ़ाने को लेकर जिला पर्यटन विकास समिति के सदस्यों के द्वारा सुझाव भी लिए गए। बैठक के दौरान स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के प्रस्तावित कार्यों की भी समीक्षा की।
यह होगें आयोजन
‘बूंदी महोत्सव’ के तहत 18 से 20 नवम्बर को गणेश पूजा, शोभा यात्रा, रस्साकशी, मूंछ प्रतियोगिता, साफा बांधना, पणिहारी दौड़ जैसे पारम्परिक खेलकूद प्रतियोगिता, दीपदान, शिल्पग्राम एवं उद्योग मेला, फुटबाल, विलेज सफारी, बूंदी टेलेंट शो सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं आर्ट एक्सजीबीशन, कैनवास, मान-मनुहार, स्टार कलाकार द्वारा सांस्कृतिक संध्या व आतिशबाजी के आयोजन होंगे।
बैठक में सहायक पर्यटक अधिकारी प्रेमशंकर सैनी ने महोत्सव में आयोजित किये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रुपरेखा प्रस्तुत की। साथ ही पर्यटन विकास कार्यों की जानकारी दी। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा, उपखण्ड अधिकारी हिन्डोली शिवराज मीणा, उपखण्ड अधिकारी लाखेरी भावना सिंह, उपखंड अधिकारी तालेड़ा दीपक खटाणा, पर्यटन विभाग कोटा के उपनिदेशक विकास पंड्या, उपनिदेशक आईसीडीएस ऋचा चतुर्वेदी, प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर नवीन कुमार, इटेक संयोजक राजकुमार दाधीच, अध्यक्ष बूंदी ब्रश संस्था सुनील जांगिड़, विजय सिंह,होटल्स एसोसिएशन कोटा संभाग उपाध्यक्ष प्रदीप चाँदवानी,स्वाति रॉय, पर्यटक गाइड अश्विनी शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।