बूंदी । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रजत ग्रह के तत्वाधान में आज वार्ड नंबर 27, शक्ति भवन, बिबनवा रोड में शिविर लगाया गया|इस शिविर में 75 मरीजों को लाभान्वित किया गया| जिसमें गर्भवती महिला का चेकअप भी किया गया । वही दवा वितरण जाचे टीकाकरण भी हुआ शिविर में डॉ मोहन लाल वर्मा, डॉ ओ. पी.वर्मा,हेल्थ मैनेजर मुरारी प्रसाद मीणा, जी .एन .एम .यश सक्सेना,राकेश मीणा,अनिल सोनी,ए. एन.एम. आरती शर्मा, डेंटल असिस्टेंट अनिल माहुर,हेल्पर अख्तर रसूल,आशा सहयोगिनी आभा सिंह, अनीता प्रजापत ने अपनी सेवाएं दी|