ब्रिटेन के पूर्व PM बोरिस जॉनसन ने अपने जीवन की घटनाओं पर एक किताब लिखी है। इस किताब का नाम 'अनलीश्ड' है। इस संस्मरण में उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। उन्होंने लिखा कि मोदी ऐसे चेंज मेकर नेता हैं, जिसकी हमें जरूरत है।जॉनसन ने किताब में एक चैप्टर भारत के लिए लिखा है। इस चैप्टर का नाम 'ब्रिटेन एंड इंडिया' है। इसमें उन्होंने दोनों देशों के रिश्तों के बारे में बताया है। उनकी यह किताब 10 अक्टूबर को पब्लिश हो चुकी है। अब यह ब्रिटेन के बुकस्टोर्स और ऑनलाइन मिल रही है। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, जॉनसन ने लिखा है कि जब वे पहली बार मोदी से मिले तो उन्हें एक अनोखी एनर्जी महसूस हुई। उन्होंने लिखा कि वे नवंबर 2015 में जब लंदन के मेयर थे तब मोदी से पहली बार मिले थे।जॉनसन ने लिखा-हम लंदन में टॉवर ब्रिज के पास थे। सामने मोदी के समर्थकों की भीड़ थी। तभी मोदी ने मेरा हाथ पकड़ कर ऊपर उठाया। उन्होंने हिंदी में कुछ कहा। हालांकि मैं वह नहीं समझ पाया पर मुझे एक अनोखी एनर्जी फील हुई। तब से वे मेरे दोस्त हैं। जॉनसन ने दोनों देशों के बीच फ्री ट्रेड पैक्ट के पहल लिए खुद को क्रेडिट दिया। जॉनसन जनवरी 2022 में भारत दौरे पर आए थे। उन्होंने कहा कि यह दौरा बहुत सफल रहा और इससे उनका मनोबल बढ़ा। जॉनसन ने कहा कि वे इस दौरे पर PM मोदी से यूक्रेन और रूस के बीच विवाद को लेकर भी बातचीत करना चाहते थे।जॉनसन की भारत यात्रा के एक महीने बाद ही रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया था। जॉनसन ने लिखा है कि वे भारत की गुट निरपेक्षता की नीति को समझते हैं। भारत के साथ रूस का दशकों पुराना रिश्ता है। भारत हाइड्रोकार्बन के लिए रूस पर निर्भर है, लेकिन मुझे लगता है कि यह बदलाव का समय है।