कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने रशियन विवाद पर किए गए पोस्ट और बीजेपी नेताओं के आरोपों पर पलटवार किया है। बीजेपी नेताओं के बयानों पर श्रीनेत ने कहा- यह कौन सा उड़ता तीर है। जो बीजेपी पकड़ रही है, मुझे पता नहीं। मैंने किसी का नाम नहीं लिया तो क्लीन चिट किसे दी जा रही है। यह क्या चोर की दाढ़ी में तिनका नहीं है।श्रीनेत ने कहा- मैंने बिना किसी का नाम लिए चार शब्द लिख दिए। बीजेपी में उन चार शब्दों से हड़कंप मच जाता है। क्यों मच जाता है? मुझे तो इसका अंदाजा नहीं है। इसका मतलब है कि वह खुद कुछ स्केलेटन ऐसे लेकर बैठे हैं। आरोप क्या लगाया मैंने, केवल पांच शब्द लिखे हैं। इधर से स्पष्टीकरण दिया जा रहा है।मदन राठौड़ के बयान पर कहा- जब आरोप ही नहीं लगा तो स्पष्टीकरण क्यों दिया जा रहा है? मैंने कहां कहा बिलो द बेल्ट। मैं आपका अपना जयपुर दिल्ली शहर लिख दूं तो कोई वार किया क्या? मैंने चार शब्द लिखे बीजेपी को क्यों लगता है कि उनके साथ ऐसा हुआ? मेरे मन में आया रशिया यूक्रेन का युद्ध चल रहा है। दिल्ली में रहती हूं। रोज ली मेरिडियन देखती हूं। दिल्ली जाते हुए किस तरीके के किस्से कहानी हो रहे हैं, इसलिए मुझे राजस्थान की याद आई और मैंने यह लिख दिया।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं