Google Pixel 9a पर गूगल ने काम करना शुरू कर दिया है। Pixel 9a फ्लैगशिप Pixel 9 सीरीज का एक किफायती विकल्प होगा। गूगल इस फोन को अगले साल समय से पहले लॉन्च कर सकता है। गूगल आमतौर पर मई में I/O कॉन्फ्रेंस के दौरान Pixel a सीरीज लॉन्च करता है। हालांकि इसकी एंट्री पहले ही होने की उम्मीद है।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

 गूगल ने कुछ दिन पहले अपनी Google Pixel 9 सीरीज को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने कथित तौर एक किफायती मॉडल पर काम करना शुरू कर दिया है। इसे Google Pixel 9a के नाम से लॉन्च किया जाएगा। इसमें कम फीचर्स मिलेंगे, जिसकी वजह से इसकी कीमत भी कम हो जाएगी। लॉन्च से पहले इसके बारे में कई डिटेल सामने आ चुकी हैं।

Google Pixel 9a कब होगा लॉन्च

Pixel 9a फ्लैगशिप Pixel 9 सीरीज का एक किफायती विकल्प होगा। गूगल आमतौर पर मई में I/O कॉन्फ्रेंस के दौरान Pixel a सीरीज लॉन्च करता है, लेकिन हालिया रिपोर्ट से पता चलता है कि इसे अगले साल जल्दी लॉन्च किया जा सकता है। Pixel 9a को मार्च 2025 में लॉन्च किए जाने खबरें हैं। इसके अलावा, एंड्रॉइड 16 की लॉन्च डेट भी आगे पीछे हो सकती है।

किन खूबियों से होगा लैस

कुछ रिपोर्ट्स में पिक्सल 9a के कलर ऑप्शन का खुलासा किया गया है। अपकमिंग फोन Porcelain, Obsidian, Peony और Iris कलर में एंट्री कर सकता है। Pixel 9 पहले से ही Peony कलर में मौजूद है तो ऐसे में उम्मीद है कि इसमें भी वही शेड मिलेगी।