बूंदी 1 अक्टूबर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के जन्मदिवस पर मंगलवार को विभिन्न सामाजिक और परोपकार कार्यक्रम आयोजित किए गये। 

इस अवसर पर प्रातः 8 बाज बहादुर सिंह सर्किल पर गोपाल योजना के तहत गोवंश को हरा चारा डाला गया राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य चर्मेश शर्मा ने चारा गाड़ी को गौ सेवा के लिये रवाना किया।प्रातः 11:30 बजे बूंदी खोजा गेट गणेश जी मंदिर पर असहायों को भोजन करवाया गया। 

इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य चर्मेश शर्मा ने कहा कि गोविंद सिंह डोटासरा संघर्षशील व्यक्तित्व के धनी है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के रूप में गोविंद सिंह डोटासरा राज्य सरकार को घेरकर रखे हुये है। शर्मा ने कहा कि डोटासरा सरकार की गलत नीतियों के विरुद्ध लगातार आवाज उठा रहे हैं और उन्होंने कई अवसरों पर राज्य सरकार को बैकफुट पर आने को विवश किया है।

इस अवसर पर छात्र नेता किशन नेखाड़ी,पार्षद देवराज गोचर,कांग्रेस अभाव अभियोग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष महावीर मीणा,राजेंद्र मीणा,कालूलाल मीणा,हरिशंकर वर्मा,सत्यनारायण गुर्जर,श्रवण शर्मा,जगदीश गुर्जर आदि उपस्थित रहे।