बरङ क्षेत्र डाबी उपतहसील है। जिसमे 16 ग्राम पंचायत समाहित है। तथा राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत मे 12 वी तक राजकीय विधालय संचालित है। जिनमे लगभग 4000 छात्र एवं 5000 छात्राए अध्ययनरत है। 12 वी के पश्चात स्नातक के लिए छात्र छात्राओ जिला मुख्यालय बून्दी जाना पड़ता है। जो डाबी उपतहसील से 70 किलोमीटर है। महाविद्यालय की दूरी अधिक होने से कि वजह से अधिकांश छात्र छात्राए स्नातक की पढ़ाई से वंचित रह जाते हैं।