*अग्रसेन जयंती अपने चरम पर:नेमीचंद*

अग्रवाल महिला मंडल द्वारा आज की प्रतियोगिता कलयुग के प्रभु दर्शन बहुत ही शानदार तरीके से प्रस्तुत की गई संयोजक ममता अग्रवाल ने बताया की बच्चियों वे महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कोई राम सीता को शिव शंकर पार्वती लक्ष्मी विष्णु बहुत ही सुंदर तरीके से बनकर आए बहुत ही शानदार प्रस्तुति दी फर्स्ट ड्रेस कोड दूसरे राउंड में डांस का तीसरे राउंड में सवाल पूछे गए 

मंजू अग्रवाल, मंजू बदहालिया, रजनी बंसल, कीर्ति जी, रेणुका बंसल, विमला जी सिंगल इन्होंने पूरी तरह से प्रोग्राम की व्यवस्था संभाली महामंत्री उमा ओरिया ने जजों का माला पहनाकर स्वागत किया कलयुग के भगवान की प्रतियोगिता बहुत ही शानदार रूप से पूर्ण की गई

अग्रवाल महिला मंडल के अध्यक्ष सुनीता जैन ने बताया कि प्रथम द्वितीय तृतीय जो प्रतियोगिता है उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया अविवाहित वर्ग में 

अक्षय एंड इशिका प्रथम रही वही झलक और कोमल द्वितीय अथाह पर रही।विवाहित वर्ग में अन्नपूर्णा और शिवा सिंघल प्रथम स्थान पर रही।

महिलाओं के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई थी।

आज का मुख्य आकर्षण स्लो साइकिल दौड़ प्रतियोगिता रही,जिसके संयोजक विवेक गुप्ता ने बताया की इस प्रतियोगिता में 150 बच्चो ने भाग लिया,ये प्रतियोगिता 2 चरणों मे बालक व बालिका वर्ग की अलग अलग की गई।

प्रथम ग्रुप 12 से 20 वर्ष तक बालक वर्ग में पुनेश अग्रवाल प्रथम,वंश गुप्ता द्वितीय व हार्दिक अग्रवाल तृतीय स्थान पर रहे।

दूसरा ग्रुप बालक वर्ग में 20 वर्ष से ऊपर में गर्वित प्रथम स्थान पर,हिमांशु द्वितीय स्थान पर व दीपक एरण तृतीय स्थान पर रहे।

बालिका वर्ग में 12 से 20 वर्ष में काव्य प्रथम रही वही सृष्टि द्वितीय ओर प्राशी तृतीय स्थान पर रही।

20 वर्ष से ऊपर में सांची प्रथम स्थान पर रही,हर्षिता द्वितीय व शिवानी तृतीय स्थान पर रही।कार्यक्रम में अग्रवाल समाज के अध्यक्ष नेमीचंद अग्रवाल,उपाध्यक्ष मिरारीलाल अग्रवाल,महामंत्री शम्बूलाल अग्रवाल,मंत्री प्रदीप मित्तल,कोषाध्यक्ष विनय अग्रवाल,ऑडिटर अखिलेश अग्रवाल व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ कमल बंसल,दिलीप कुमार बाबूलाल,भगवान अग्रवाल,रामगोपाल अग्रवाल,राजा भाई टेंट वाले आदि रहे।इस दौरान आशुतोष गर्ग,महावीर टेनी,अजय बंसल,संजीव मंगल,मुकेश बघालिया,राजेन्द्र अग्रवाल,मिहिर अग्रवाल,आदि उपस्थित रहे।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के दूसरे दिन क्रिकेट प्रतियोगिता ने शमा बांध दिया।संयोजक विशाल अग्रवाल ने बताया कि आज 6 मुकाबले हुए।जिसमे बोल्ड क्लब वस 92 क्लब में बोल्ड क्लब विजयी रहा,दूसरा मैच ब्रदर्स क्लब वस आदर्श क्लब के आदर्श क्लब जीता।तीसरे मैच में टाइगर इस बैक ने रोटरी क्लब को हराया व चौथे मैच में आजाद क्लब वस गोल्ड क्लब में गोल्ड क्लब विजयी रहा,पांचवे मच में बंसल क्लब वस आबु टाइटंस में बंसल क्लब जीता आज के मुख्य अतिथि प्रमोद जैन,राजेन्द्र जैन,दिनेश सिंघल,संजीव