गोरखपुर के सांसद व अभिनेता रवि किशन शुक्ला के द्वारा अंतरराष्ट्रीय युवा पर्वतारोही नितीश सिंह व युवा सिंगर रैपर उदित द्वारा बनाए गए रैप सांग की लांचिंग, असुरन मेडिकल कॉलेज रोड स्थित पहाड़ी कैफे पर किया गया।।उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद रवि किशन शुक्ला व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी ध्रुव दास मोदी रहे।। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत सह संघचालक व प्रख्यात हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ महेंद्र अग्रवाल ने किया।।

युवा रैपर उदित UD Rox द्वारा गाए गए Takeover सांग में युवाओं को प्रेरित करने का प्रयास किया गया।।इस गाने में अहम भूमिका पर्वतारोही नीतीश सिंह ने निभाई है।।इस गाने की शूटिंग व एडिटिंग हर्षित मिश्रा फिल्म्स ने किया है।।इस गाने की शूटिंग गोरखपुर के रामगढ़ताल सवेरा,राव फिटनेस जिम और पहाड़ी कैफ़े में किया गया है।।अभिनेता रवि किशन ने इस गाने व शूटिंग की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज गोरखपुर शूटिंग हब बन रहा।।कई फिल्मो व गानों की शूटिंग यहां हो रही।।गोरखपुर के युवा प्रतिभा भी इस दिशा मे अच्छा प्रयास कर रहे।।यह रैप सांग बहुत अच्छा है शूट और एडिटिंग बहुत सरहानीय है।।यह सांग युवाओ ये जोश-जुनून बढाने के लिए प्रेरित करेगा।।उन्होंने पूरी टीम को शुभकामनाएं दी।।साथ ही उन्होंने कुछ टिप्स भी उपस्थित कलाकारों को दी।।

उक्त अवसर पर रेस्टोरेंट संचालक शुभम शुक्ला,पुनीत पांडेय, समाजसेवी दुर्गेश त्रिपाठी,राव फिटनेश जिम के जीएम जयंत तिवारी,युवा कवि रवि शुक्ला,सांसद प्रतिनिधि समरेंद्र विक्रम,जय यदुवंशी आदि उपस्थित रहे।।