कई बार किसी बिजनेस की लोकेशन को लेकर जानकारी के साथ बिजनेस को लेकर किए गए रिव्यू भी यूजर के काम को आसान बना देते हैं। लेकिन परेशानी तब आती है जब गूगल मैप्स पर किसी बिजनेस को लेकर फेक रिव्यू ऐड किए जाते हैं। गूगल मैप यूजर को इन फेक रिव्यू का पता नहीं लग पाता और उस बिजनेस पर विश्वास कर लेते हैं।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
गूगल मैप्स का इस्तेमाल अनजान रास्तों को खोजने और जानने के लिए किया जाता है। कई बार किसी बिजनेस की लोकेशन को लेकर जानकारी के साथ बिजनेस को लेकर किए गए रिव्यू भी यूजर के काम को आसान बना देते हैं। लेकिन परेशानी तब आती है जब गूगल मैप्स पर किसी बिजनेस को लेकर फेक रिव्यू ऐड किए जाते हैं। गूगल मैप यूजर को इन फेक रिव्यू का पता नहीं लग पाता और उस बिजनेस पर विश्वास कर लेते हैं। इसी कड़ी में गूगल मैप्स अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लेकर आया है। इस नए फीचर के साथ गूगल मैप्स पर यूजर्स को फेक रिव्यू को लेकर वॉर्निंग मिलेगी। गूगल मैप्स पर किसी बिजनेस के फेक रिव्यू हुए तो यूजर को इसकी तुरंत जानकारी मिल जाएगी।
कैसे काम करेगा मैप्स का वॉर्निंग सिस्टम
गूगल मैप्स पर नया वॉर्निंग सिस्टम किसी स्पेसिफिक बिजनेस प्रोफाइल पर एक नोटिफिकेशन को डिस्प्ले करेगा। यह नोटिफिकेशन तभी नजर आएगा, जब किसी बिजनेस को बेहतर दिखाने के लिए हाई प्रपोशन में इनऑथेंटिक रिव्यू किए गए हों। सर्च इंजन राउंडटेबल (Search Engine Roundtable) के मुताबिक, गूगल ने गूगल मैप्स यूजर्स के लिए वॉर्निंग कार्ड को पेश किया है।
गूगल मैप्स की ओर से किसी स्पेसिफिक बिजनेस को लेकर जब भी फेक रिव्यू को हटाया जाएगा तो बिजनेस प्रोफाइल को चेक करने वाले यूजर को इस बारे में पता लग जाएगा। इस फीचर को पहले यूनाइटेड किंगडम में देखा गया था, लेकिन अब अमेरिका के लिए भी शुरू कर दिया गया है।