डॉ. अमृता दुहन, पुलिस अधीक्षक जिला कोटा शहर ने बताया कि थाना भीमगंजमण्डी पुलिस द्वारा दिनांक 01.09.2024 को रात्रि के समय जय अम्बे वाटर फिल्टर शॉप के सामने मैन रोड खेडली फाटक में पुरानी रंजीश को लेकर युवक की हत्या कर फरार चल रहे टॉप-10 में चयनित 1000/- रूपये का ईनामी अभियुक्त अमन योगी को गिरफ्तार कर सफलता हासिल की है

घटना की गंभीरता के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने स्पेशल टीम का गठन किया जाकर प्रकरण को गंभीरता से लेकर त्वरित कार्यवाही करते हुये दिनांक 05.09.2024 को अभियुक्तगण 1. मुकेश केवट 2. विशाल केवट 3. अशोक नागर उर्फ मोनू 4. संजय वैष्णव 5. ध्रुव तिवारी को गिरफ्तार किया गया था। जिनसे अनुसन्धान करने पर घटना में अन्य तीन अभियुक्तगण जय प्रकाश, सुशील छिल्लर व अमन योगी द्वारा घटना को अंजाम देना बताया गया था जिनकी तलाश कर उक्त तीन अभियुक्त में से अभियुक्त जय प्रकाश को दिनांक 07.09.2024 व सुशील छिल्लर को दिनांक 08.09.2024 को गिरफ्तार किया गया था।

एक अभियुक्त अमन योगी फरार चल रहा था जिसे दिनांक 25.09.2024 को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अभियुक्त अमन योगी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

वारदात का कारणः प्रकरण में अभियुक्त अमन योगी को गिरफ्तार किया गया। प्रारम्भिक पूछताछ में अभियुक्त अमन योगी ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुये बताया कि पूर्व में गिरफ्तार शुदा मुलजिम विशाल केवट का फोन आने पर हम सब जय अम्बे वाटर फिल्टर शॉप के सामने मैन रोड खेडली फाटक के पास पंहुचकर मृतक निखिल अग्रवाल को रोककर हत्या की घटना को अन्जाम दिया गया।