देवेंद्रनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसूति प्रतीक्षालय का उद्घाटन

2 अक्टूबर, गांधी जयंती के शुभ अवसर पर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवेंद्रनगर में प्रसूति प्रतीक्षालय (बर्थ वेटिंग रूम) का उद्घाटन माननीय विधायक डॉ. राजेश वर्मा एवं पन्ना के सी.एम.एच.ओ. डॉ. एस.के. त्रिपाठी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर देवेंद्रनगर के सी.बी.एम.ओ. डॉ. अभिषेक जैन ने बताया कि इस प्रतीक्षालय का मुख्य उद्देश्य विशेष रूप से दुर्गम क्षेत्रों और उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को समय पर उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना है। इसका प्रमुख लक्ष्य प्रसवकालीन मृत्यु दर को कम करना है।

प्रसव की संभावित तिथि से एक सप्ताह या दस दिन पूर्व गर्भवती महिलाओं को आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से इस बर्थ वेटिंग रूम में भर्ती कराया जाएगा, जहां उनकी सम्पूर्ण स्वास्थ्य देखभाल चिकित्सकों और स्टाफ द्वारा की जाएगी।

उद्घाटन समारोह में भाजपा मंडल अध्यक्ष हीराजी पटेल, उमेश पाठक, आशीष तिवारी, रमाकांत शुक्ला, गजेंद्र सिंह, निक्की जैसवाल, पत्रकार प्रशांत जैन, सुरेंद्र सिंह, विनोद गुप्ता, रविकांत चतुर्वेदी, अंकित गुप्ता, रमेश अग्रवाल, राम प्रसाद विश्वकर्मा, प्रिय ब्रत, संध्या परिहार, सोनम अवस्थी, सोमवती प्रजापति सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।