बाड़मेर। अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चवा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवकर का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ आमजन को बेहतरीन चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चवा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवकर में मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सा सेवाओं, सफाई व्यवस्था, निःशुल्क दवाई वितरण, निःशुल्क जांच, आउटडोर, इनडोर, डिलेवरी रूम एवं स्टाफ उपस्थिति संबंधित रिकॉर्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्साधिकारी से चिकित्सालय में उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सा सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल परिसर में नियमित साफ सफाई के साथ शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव करवाने के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के साथ राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करवाने के निर्देश दिए।