बून्दी बाजड़ ------ बाजड़ उप स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को एनसीएचएन डे पर टीकाकरण हुआ । जिसमें गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के टीके लगवाए गए । एएनएम नफीसा बानो ने बताया कि टीकाकरण के दौरान महिलाओं का वजन , बीपी , शुगर आदि की जांच की गई । साथ ही पोषण संबंधी जानकारी दी उपस्थित महिलाओं को दी गई ।आशा सहयोगिनी संतोष , चिंता मेघवाल ,संजू मीना, लक्ष्मी सेन ,सीएचओ रामावतार मीणा , मौजूद रहे ।