जिले मे आज दिनांक 25.09.2024 को नये पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा द्वारा कार्यभार ग्रहण किया गया । कार्यभार ग्रहण करने से पहले जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर पुलिस के जवानो द्वारा गार्ड आँफ आँनर दिया गया । इसके साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती उमा शर्मा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल श्री जसवीर मीणा सहित पुलिस के आला अधिकारियो द्वारा नव पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार मीणा का स्वागत किया गया । इसके बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण कर कार्मिको को सतर्कता पुर्वक कार्य करने के निर्देश दिये गये ।
नव नियुक्त जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी राजेन्द्र कुमार मीणा ने बताया की जिले मे अपराध पर अंकुश लगाना व आमजन के लिये बेहतर पुलिसिंग देना पहली प्राथमिकता रहेगी । जिले मे कानुन व्यवस्था बनाये रखना तथा अपराधिक गतिविधियो की रोकथाम के साथ सामाजिक समरसता बनाये रखना भी प्राथमिकता होगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया की परिवादो का ज्यादा से ज्यादा थाना स्तर पर निस्तारण पर जोर देंगे ताकि आमजन को उच्च अधिकारियो के कार्यालयो के चक्कर नही लगाने पड़े । आमजन के लिए जिले मे बेहतर पुलिसिंग होगी टीम वर्क के साथ जिले मे पुलिस बेहतर काम करेगी। बीट प्रणाली को मजबुत करने एवं छोटे छोटे अपराधो को बड़ा होने से रोके जाने पर विशेष ध्यान देकर अपराधियो मे भय व आमजन मे विश्वास कायम किया जायेगा। पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर के दिषानिर्देषानुसार संगठित अपराधों पर पूर्ण रूप से नियन्त्रण कर पुलिस प्राथमिकताओं के अनुरूप कार्य किया जायेगा। जिले मे अपराध की रोकथाम के लिये हर संभव प्रयास किया जायेगा । साइबर अपराध की रोकथाम हेतु आमजन को जागरुक किया जायेगा । इससे पूर्व नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक जिला बून्दी श्री राजेन्द्र कुमार मीणा डीडवाना कुचामन, चुरू, पुलिस कमिष्नरेट जयपुर, व पुलिस कमिष्नरेट जोधपुर भी पदस्थापित रहे है।