अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के जिलाध्यक्ष सत्यवान शर्मा ने बताया कि प्रदेश में सभी जिलों में लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत जिलाध्यक्षों के चुनाव कराने की प्रक्रिया के तहत जिला बूंदी के महासंघ के जिला अध्यक्ष के चुनाव भी 22 सितंबर 2024 रविवार को प्रात: 10 बजे से मालन मासी बालाजी आदर्श विद्या मंदिर स्कूल के पास ,बूंदी में सम्पन्न करवाए जायेंगे।प्रदेश अध्यक्ष महावीर शर्मा, प्रदेश महामंत्री महावीर सियाग ने जिला निर्वाचन अधिकारी पुरुषोत्तम पारीक,पूर्व जिलाध्यक्ष महासंघ को नियुक्त किया है जो जिला अध्यक्ष का चुनाव संपन्न कराएंगे तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी लीलाधर मिश्रा,पूर्व जिलाध्यक्ष ,ग्राम विकास अधिकारी संघ बूंदी होंगे तथा प्रदेश चुनाव पर्यवेक्षक महेंद्र कुमार तिवारी के सानिध्य में करवाए जायेंगे।
जिले के सभी सम्बद्ध संगठन यथा राजस्थान आयुर्वेद परिचारक संघ,राजस्थान पंचायती राज एवं माध्य.शिक्षा संघ, राजस्थान अधीनस्थ कर्मचारी संघ(आर्थिक एवं सांख्यिकी), राजस्थान पटवार संघ, राजस्थान पंचायती राज अतिरिक्त एवं सहायक विकास अधिकारी संघ, पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ, राजस्थान एलएचवी /एएनएम संघ ऑफ राजस्थान, राजस्थान राज्य अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी संघ, राजस्थान नर्सेज एसोसिएसन,अखिल राज. राज्य कृषि पर्यवेक्षक संघ, राजस्थान वन विभाग श्रमिक संघ, राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ, राजस्थान काननूगो संघ, राजस्थान वन अधीनस्थ कर्मचारी संघ, राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) जिला बूँदी आदि के जिला अध्यक्ष /जिला मंत्री तथा तृतीय प्रतिनिधि महासंघ के जिला अध्यक्ष के चुनाव में भागीदारी रहेंगे ।