अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी आदरणीय सी पी मित्तल जी ने श्री जय नरेश द्विवेदी के निज निवास गुनौर पहुंच कर श्री राम नरेश शास्त्री (स्वतंत्रता संग्राम सेनानी) जी से सौजन्य भेंट कर संगठन के विषय में विचार विमर्श किया तथा स्वास्थ्य का हाल चाल जाना इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक जी, जय नरेश द्विवेदी केसरी अहिरवार डी दुवे जी के साथ-साथ अनेकों कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता रहे
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री राम नरेश शास्त्री जी से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी श्री सी पी मित्तल ने की सौजन्य भेंट
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/photos/2023/05/nerity_7c59d6a060f2b453a8e8396ab4349ebd.jpg)