हिमाचल प्रदेश के सोलन शहर में सोमवार को उस दौरान माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब कुछ व्यापारियों ने व्यापार मंडल के बाजार बंद आवाहन के बावजूद दुकानें खुली रखी। इससे गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए कहा, 'सोलन में रहना होगा तो जय श्रीराम कहना होगा'।दरअसल, संजौली मस्जिद विवाद मामले में लाठीचार्ज के विरोध में सोलन के व्यापारियों ने सोमवार सुबह सुबह 9 से 12 बजे तक बाजार बंद का आवाहन किया था। मगर कुछ दुकानदारों ने दुकानें बंद नहीं की। इससे व्यापारी भड़क गए और उनकी दुकानों के बाहर प्रदर्शन किया। पुलिस ने समझाने पर गुस्साएं प्रदर्शनकारी शांत हुए और बाजार में आक्रोश रैली निकाली।दरअसल, बीते शनिवार को हिमाचल व्यापार मंडल ने प्रदेशभर में दुकानें बंद का आवाहन किया था, लेकिन उस दिन सोलन के व्यापारियों से किसी ने संपर्क नहीं किया। इसलिए शनिवार को सोलन बाजार ओपन रही और आज बंद किया गया।