श्री गौरीशंकर महादेव मंदिर में वामन द्वादशी रविवार को धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान मंदिर में कई आकर्षक झांकियां सजाई गई जिनके दर्शन करने के लिए मंदिर में श्रद्धालुओं का देर रात तक तांता लगा रहा। मंदिर समिति के ओमप्रकाश विजय व सुरेंद्र दाधीच नला ने बताया कि वामन द्वादशी पर गौरी शंकर महादेव का भव्य श्रृंगार, श्री गोपालजी महाराज झूले मे झूलते हुए, हनुमान जी महाराज का भव्य श्रृंगार, भगवानश्री कृष्ण की कमल के आसन पर विराजत सजीव झांकी, श्री राधा-कृष्ण के भव्य दरबार की सजीव झांकी, श्री भोले बाबा की तपस्या करते हुए सजीव झांकी व वामन भगवान की झांकी सजाई गई। इसी प्रकार श्री राधादामोदर मंदिर में भगवान को कुमोदनी कुण्डों में जल विहार करवाया गया। जल विहार के दौरान भजन गायकों ने कई भजन प्रस्तुत किए। इसके बाद राधादामोदर भगवान की आरती कर वापस निज गृह में विराजित करके महाप्रसादी वितरित की गई।