नैनवा थाना अधिकारी के नेतृत्व में अवैध हथियार के खिलाफ बड़ी कार्यवाही
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
नैनवा थाना अधिकारी महेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए एक युवक के पास है अवैध हथियार एक देसी पिस्टल लोडेड दो जिंदा कारतूस बरामद कर आरोपी महेश को गिरफ्तार किया। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए थानाधिकारी महेंद्र कुमार यादव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा के दिशा निर्देश अनुसार पुलिस उप अधीक्षक शंकर लाल मीणा के नेतृत्व में अवैध हथियार कारोबार के खिलाफ कार्यवाही को अंजाम देते हुए सूचना तंत्र की सहायता से प्राप्त जानकारी के आधार पर राष्ट्रीय राजमार्ग 148 डी पर पुलिस कर्मी देवलाल,रणवीर,मुकेश चालक हनुमान गस्त व अवैध कार्यो की चैकिंग करता हुआ उनियारा तिराहा होता हुआ नगर तिराहा से एनएच 148 डी हाईवे पर गस्त व अवैध कार्यो की चैकिंग करता हुआ गणेश जी रोड एनएच 148 डी हाईवे से नैनवा की तरफ आ रहा था कि गणेश जी रोड पर नैनवा की तरफ से एक हरे रंग का ओटो रजिस्टेशन नं.RJ-14-PE-921 आ रहा था जिसको हाथ का ईशारा देर रुकवाया व चालक से नाम पता पूछा तो अपना नाम महेश पुत्र गणेश उम्र 18 साल बताया। पूछताछ करने पर संतोषप्रद जबाब नही दिया एवं पसीना-पसीना हो गया ।पकडे गये व्यक्ति महेश की तलाशी ली गई एवं ओटो को चैक किया तो ओटो मे पीछे स्पीकर के पास एक अवैध देशी पिस्टल मिली । जिसको चैक किया एवं मैगजीन को खोलकर देखा तो दो जिन्दा कारतूस 7.65 K.F के मिले । महेश से अपने कब्जे मे अवैध देशी पिस्टल एव जिन्दा दो कारतुस रखने बाबत लाईसेन्स व अनुज्ञापत्र चाहा गया तो उसके पास कोई लाईसेन्स व अनुज्ञापत्र नही होना बताया । ना ही अवैध देशी पिस्टल मय कारतुस को अपने कब्जे में रखने बाबत कोई संतोषप्रद जबाव दिया ।जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर मु.न. 323/24 धारा 3/25 आर्मस एक्ट मे मामला दर्ज कर आरोपी से गहनता से अनुसंधान जारी है ।