बूंदी । राजकीय जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय बालचन्द पाड़ा की टीम ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय शिव कॉलोनी उन्दीलिया की डूंगरी में पहुंच कर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और बच्चों को स्वर्णप्राशन ड्रॉप पिलाई गई । इसमें डॉ० पारुल सोनी , आंचल प्रसूता केंद्र प्रभारी एवं रामप्रकाश वर्मा वरिष्ठ कंपाउंडर ने सेवाएं दी । चिकित्सालय प्रभारी डॉ सुनील कुशवाह ने बताया कि स्वर्णप्राशन स्वर्णभस्मयुक्त आयुर्वेदिक इम्यूनोबूस्टर औषधि है ।चिकित्सकीय निर्देशन में नियमित स्वर्णप्राशन/आयुर्वेदिक इम्यूनाइजेशन बच्चों की बौद्धिक शक्ति को बढ़ाने और सामान्य विकारों से लड़ने के लिए शरीर में विशिष्ट प्रतिरक्षा उत्पन्न करने में मदद करता है तथा बच्चों में शरीर ,मन ,बुद्धि और वाणी का उत्तम विकास करता है। इस शिविर में 75 बच्चे लाभान्वित हुए । विद्यालय के सुरेश कुमार वर्मा प्रधानाध्यापक ,श्रीमती शकुंतला मीणा, श्रीमती राजेश कुमारी मीणा, श्रीमती मीनाक्षी वर्मा, श्रीमती श्यामा गौतम अध्यापिका, श्रीमती बबली सैनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, श्रीमती राजेश चंदेल आंगनबाड़ी सहायिका आदि उपस्थित रहे स्कूल परिसर में संचालित आंगनवाड़ी में डॉक्टर पारुल सोनी ने गर्भवती महिला एवं प्रसूता महिलाओं के बारे में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी ।जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय बालचन्दपाड़ा में तीन विशिष्टता कैंद्र पंचकर्म केंद्र,आंचल प्रसूता केंद्र, जरा अवस्था केंद्र संचालित है जिसमें क्रमशः जटिल व कष्टसाध्य रोगियों, गर्भवती, प्रसूताओं व जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों तथा वृद्धावस्थाजन्य विकारों का विशेष उपचार किया जाता है।