हाल ही में Hero Xoom 125R को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। टेस्टिंग मॉडल में कई फीचर्स देखने के लिए मिले है। इस स्कूटर का लुक स्पोर्टी होने वाला है। इसमें Hero Destini 125 जैसा ही 124.6cc एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन हो सकता है। आइए जानते हैं कि टेस्टिंग के दौरान दिखाई दी हीरो जूम 125R किन फीचर्स से लैस होगा।
हीरो मोटोकॉर्प अपना नया स्कूटर लाने की तैयारी कर रहा है। इसके Hero Xoom 125R को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। जिसमें इसके कई फीचर्स देखने के लिए मिले हैं। इस स्कूटर को लाने का कंपनी का उद्देश्य बंद हो चुके Hero Maestro Edge 125 के जरिए छोड़े गए गैप को भरना हो सकता है। आइए जानते हैं कि यह किन फीचर्स के साथ लैस हो सकती है।
Hero Xoom 125R: टेस्टिंग मॉडल में क्या दिखा
टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई Hero Xoom 125R के रियर डिजाइन देखने के लिए मिला है। इसका डिजाइन पिछले साल पेश किए गए स्कूटर से कापी मिलता-जुलता है। स्कूटर में स्पोर्टी फ्रंट-एंड डिज़ाइन दिया गया है। इसके साथ ही फर्स्ट सीक्वेंशियल इंडिकेटर्स के साथ ही शानदार हेडलाइट देखने के लिए मिला। टेस्टिंग मॉडल में टेल सेक्शन पतला दिखाई दिया और इस स्कूटर में बाइक जैसे रियर इंडिकेटर्स के साथ डुअल-एलईडी टेल लाइट्स दिए गए हैं। इसके अलावा स्कूटर में छोटा और मोटा एग्जॉस्ट भी देखने के लिए मिला।
Hero Xoom 125R: कैसा होगा इंजन
आने वाले Hero Xoom 125R में हाल ही में लॉन्च हुए Hero Destini 125 जैसा ही 124.6cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन देखने के लिए मिल सकता है, जो 9.12PS की पावर और 10.4Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। उम्मीद है कि Xoom 125R एक स्पोर्टी स्कूटर होने वाली है, जो पावरफुल इंजन के साथ आ सकती है।