बूंदी । जेसीआइ डायमंड विक 2024 के प्रथमदिन ड्राइंग फ्रॉम एक्सपीरियंस के अंतर्गत सेंड लेटर ग्रिटीट्यूड में जूनियर जेसी बच्चों द्वारा उनके ग्रैंडपेरेंट्स को बहुत ही क्रिएटिव पत्र दिए गए, जिसमें जूनियर जेसी मिशिका नुवाल, मधुर जाजू, अनिका गोयल , जिया भंडारी ने भाग लिया।
हैप्पीनेस हाअर इन ओल्ड एज के अंतर्गत सुदामा सेवा संस्थान बूंदी में जेसीआई बूंदी ऊर्जा के सदस्यों ने वृद्ध आश्रम में अपना समय बिताया, उनके साथ गेम्स ऑर्गेनाइज किया, भजन कंपटीशन रखा, और उन्हें पुरस्कार, फूड डिसटीब्यूशन भी किया। जिसकी प्रायोजक जेसी सोनिया झंवर रही। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष मेघा नुवाल, सेक्रेटरी प्रियंका मुद्रा, जेसीआई वीक कोऑर्डिनेटर ख्याति भंडारी व अन्य सदस्य मौजूद रहे। सभी वृद्ध बहुत प्रसन्न हुए और संस्थान के मुखिया ने बूंदी ऊर्जा के इस कार्य की प्रशंसा की।