अगर आप भी नए आईफोन को लेकर इंतजार करने वालों में शामिल हैं तो एपल से जुड़ी यह रोचक जानकारी भी आपको पसंद आएगी। क्या आप जानते हैं एपल आईफोन को तैयार करने में एक नहीं बल्कि कई देशों की मदद ली जाती है। जी हां एपल आईफोन के पार्ट्स 5 से ज्यादा देशों से जुटाए जाते हैं। तब जाकर यह आईफोन आपके हाथ में तैयार रूप में मिलता है
आज एपल दुनियाभर में मौजूद अपने करोड़ों यूजर्स के लिए नए आईफोन लॉन्च करेगा। कंपनी का यह इवेंट भारतीय समयानुसार रात साढ़े 10 बजे लाइव होगा। अगर आप भी नए आईफोन को लेकर इंतजार करने वालों में शामिल हैं तो एपल से जुड़ी यह रोचक जानकारी भी आपको पसंद आएगी। क्या आप जानते हैं एपल आईफोन को तैयार करने में एक नहीं, बल्कि कई देशों की मदद ली जाती है। जी हां, एपल आईफोन के पार्ट्स 5 से ज्यादा देशों से जुटाए जाते हैं। तब जाकर यह आईफोन आपके हाथ में तैयार रूप में मिलता है। इस आर्टकिल में एपल आईफोन के अलग-अलग पार्ट्स को किन-किन देशों से मंगवाया जाता है, की ही जानकारी दे रहे हैं-
अमेरिका में होता डिजाइन-इंजीनियरिंग से जुड़ा काम
एपल आईफोन के डिजाइन और इंजीनियरिंग से जुड़ा काम एपल के कैलिफोर्निया स्थित हेडक्वार्टर में होता है।
आईफोन डिस्प्ले और मेमोरी को लेकर सैमसंग की भागीदारी
- आईफोन के डिस्प्ले को तैयार करने में साउथ कोरियाई कंपनियों सैमसंग और एलजी की भागीदारी रहती है।
- आईफोन के मेमोरी पार्ट की बात आती है तो जापान बेस्ड कंपनी तोशिबा और साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग की मदद ली जाती है।
आईफोन की मजबूती में ताइवा-जापान का रहता है हाथ
आईफोन की मजबूती के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास को अमेरिका, ताइवान और जापान स्थित कोर्निंग फैक्ट्री में तैयार किया जाता है।