केशव कला मंडल की ओर से 12 नवम्बर से किशोर सागर तालाब स्थित कला-दीर्घा पर चार दिवसीय तबला कार्यशाला आयोजित की जाएगी। कार्यशाला संयोजक रविंद्र गौतम ने बताया कि वर्कशॉप में देश के जाने माने गुरू पंडित किशनराम दोहकर के द्वारा तबला वादन की बनारस घराना शैली और निकास की बारीकियों के टिप्स दिए जाएंगे। इसमें इंटरमीडियट और एडवांस तबला विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। वर्कशॉप के लिए पंजीयन कराए जा रहे हैं। वहीं कार्यशाला में मौके पर भी पंजीयन होंगे। 

उन्होंने बताया कि 14 नवंबर को कला-दीर्घा पर क्लासिकल म्यूजिक कंसर्ट "ताल अमृत" आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी होंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य तथा गजल गायक डॉ. रोशन भारती होंगे। म्यूजिकल कंसर्ट में किराना घराना के गायक हुलास पुरोहित अपनी शास्त्रीय गायकी का जादू बिखेरेंगे। इस दौरान तुलसीदान के द्वारा हारमोनियम पर तथा दीपक सिंह के द्वारा तबला पर संगत की जाएगी।