महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (MM) ने नवंबर 2023 महीने के दौरान कुल 70576 यूनिट्स की सेल की है। नवंबर के दौरान मासिक आधार पर कंपनी ने ब्रिकी 39981 यूनिट से 32 परसेंट बढ़कर 40764 यूनिट हो गई है।भारतीय बाजार में एसयूवी की डिमांड दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। जिसके कारण इसकी ब्रिकी में बढ़ोतरी हुई है।
भारतीय बाजार में सबसे अधिक गाड़ियों की सेल करने वाली कंपनी में से एक महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (M&M) ने नवंबर 2023 महीने के दौरान कुल 70,576 यूनिट्स की सेल की है। वहीं इसकी तुलना पिछले साल के इसी महीने से करें तो कुल 58,303 यूनिट्स की सेल हुई थी जिसमें से 21 पर्सेंट बढ़ोतरी हुई है।
वहीं मासिक आधार पर बात करें तो नवंबर के दौरान कंपनी ने कुल पैसेंजर सेगमेंट में कुल 39,981 यूनिट की सेल की है। अब बात यूटिलिटी व्हीकल की करें तो नवंबर के दौरान मासिक आधार पर कंपनी ने ब्रिकी 39981 यूनिट से 32 परसेंट बढ़कर 40,764 यूनिट हो गई है। वहीं कमर्शियल व्हीकल की घरेलू बिक्री 22,211 यूनिट रही है।
ट्रैक्टर की ब्रिकी में हुई बढ़ोतरी
नवंबर के महीने में वाहन निर्माता कंपनी का कुल निर्यात सालाना आधार पर 3,122 यूनिट से 42 पर्सेंट घटकर 1,816 यूनिट रह गया। इसके अलावा, कंपनी के फार्म इक्विपमेंट सेक्टर (FES) ने ट्रैक्टर की ब्रिकी में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। ब्रिकी की तुलना नवंबर 2022 के इसी महीने से करें तो कंपनी ने कुल 30,528 ट्रैक्टरों की सेल की थी लेकिन अब सेल 32,074 यूनिट की रही है। वहीं नवंबर महीने में ट्रैक्टर निर्यात सालाना आधार पर 1,348 यूनिट से घटकर 1,005 यूनिट का रह गया है।