3 नवम्बर को होगा रावल ब्राह्मण समाज का प्रतिभावान सम्मान समारोह, शिक्षा के क्षेत्र में जोर देने पर हुई चर्चा
सिरोही रावल ब्राह्मण स्वाभिमान मंच की बैठक रविवार को आम्बेश्वर महादेव मंदिर स्थित खुणी परगने धर्मशाला में आयोजित हुई जिसमे स्वाभिमान मंच के पदाधिकारी और समाज बन्धु उपस्थित रहे। बैठक स्वाभिमान मंच के संरक्षक राकेश रावल, गोविन्द रावल की अध्यक्षता में की गई। सर्वप्रथम दीप जलाकर बैठक की शुरुआत की गई। बैठक में मंच के राष्ट्रीय सचिव राहुल रावल ने बैठक के बारे में अवगत करवाते हुए कहा की आगामी समय में प्रतिभावान सम्मान समारोह आयोजित करना इसके साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में समाज किस प्रकार से छात्रों को ज्यादा ज्यादा मदद कर सकता है इसको लेकर रूपरेखा बनानी है। मंच संरक्षक राकेश रावल ने कहा की समाज में विभिन्न राजनैतिक विचारधाराओ से जुड़े लोग है समाज को सभी का समर्थन करना चाहिए। जिससे राजनैतिक क्षेत्र में भी समाज को बढ़ावा मिले। स्वाभिमान मंच के प्रदेश संयोजक राज रावल ने आगामी प्रतिभावान सम्मान समारोह करना है जिसको लेकर सभी से चर्चा कर 3 नवम्बर को आयोजित करने का निर्णय लिया गया। प्रकाशराज रावल ने कहा की शिक्षा के क्षेत्र में समाज को और ज्यादा प्रयास करने की आवश्यकता है। स्वाभिमान मंच के महामंत्री दिनेश रावल अरठवाडा ने कहा की मंच ने हमेशा ही समाज के लिए सक्रिय भूमिका निभाई है और किसी भी समाज बन्धु के परेशानी आने पर साथ दिया है। मंच के राष्ट्रीय सहसंयोजक एडवोकेट मुकेश रावल ने कहा की समाज में कई प्रतिभाए है जिन्हे हमें सम्मान देकर हौसला अफजाई करनी है और समाज को उन्हें आगे बढ़ाने में मदद भी करनी चाहिए। कान्तिलाल अरठवाडा ने कहा की समाज में सभी के सहयोग से ही समाज आगे बढ़ सकता है हमें एक होकर शिक्षा के क्षेत्र में और प्रयास करने चाहिए। समाज के अध्ययनरत छात्रों को हमें प्रोत्साहित करके उनका मनोबल बढ़ाना चाहिए। शिक्षाविद छगनलाल ने कहा की सिरोही में समाज की हॉस्टल बनी हुई है पर उच्च शिक्षा के लिए अन्य बड़े शहरों में जाना पड़ता है। कई छात्र ऐसे है जो अध्ययन करना चाहते है पर किसी कारणवश बड़े शहरों में नहीं जा पाते ऐसे में इन बड़ो शहरों में भी समाज के हॉस्टल होने चाहिए। बैठक में प्रतिभावान सम्मान समारोह जे लिए जिम्मेदारी भी सौपी गई।
बैठक में रविंद्र रावल अरठवाडा , राजू रावल गोयली, अनिल रावल, मनोज रावल, विनोद रावल, दिनेश रावल, महेंद्र रावल, राहुल रावल, विक्रम रावल मण्डार , तरुण रावल, राजू रावल वीरवाडा, चंपालाल, जयेश रावल, निकेश रावल, हितेश रावल, हरि किशन, पूर्णाशंकर, सुरेश रावल, जगदीश रावल, अशोक रावल वीरझाड़ोली, कन्नू रावल, मगन रावल, मोहन रावल, मिथुन रावल, योगेश रावल, व्यास कुमार रावल, कैलाश रावल, श्याम भाई, नरेश रावल, मणिलाल सहित स्वाभिमान मंच के पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।