मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पर्यावरण प्रदूषण को लेकर आम जनता को सख्त नसीहत दी है। शनिवार को जयपुर के जयपुर के सीतापुरा स्थित जेईसीसी में इंटरनेशनल डे ऑफ क्लीन एयर फॉर ब्लू स्काईज कार्यकर्म को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रकृति के साथ हो रही छेड़छाड़ पर हमें चिंतन करने की जरूरत है।हमारे घर पर एयर कंडीशनर (AC) लग रहे हैं, यह अच्छी बात है। लेकिन उन्हें 18 और 19 के टेंपरेचर पर चलाकर कंबल ओढ़ कर सोना सही बात नहीं है। क्योंकि AC सिर्फ ठंडक नहीं देता है। बल्कि, उससे निकलने वाली गर्म हवा प्रदूषण भी करती है। इसलिए हमें एयर कंडीशनर को 23 और 24 पर चलना चाहिए। ताकि हम खुद के शरीर को राहत देने के साथ पर्यावरण संरक्षण भी कर सकें।उन्होंने कहा कि कुछ जगह आवश्यकता से ज्यादा AC लगे होते हैं। जबकि कुछ लोग AC का टेंपरेचर काफी कम रखते है। लेकिन यह न सिर्फ पर्यावरण को दूषित करता है। बल्कि, हमारे शरीर को भी इससे काफी नुकसान होता है। इसलिए मौजूदा हालात में इन सब बातों पर इंसान को खुद चिंतन और मंथन की जरूरत है। शर्मा ने कहा कि यह स्वच्छ वायु ही हमें स्वस्थ और तंदुरुस्त रखती है। सोचिए जब आपके पिताजी को अस्थमा होगा। तब आपको उनके स्वास्थ्य से लेकर अस्पताल की दवाइयां तक सब बातों की चिंता होगी। लेकिन अगर किसी और को अस्थमा होगा। तब भी क्या आपको इतनी ही चिंता होगी। तब भी क्या आप इस बारे में सोचते हैं कि आखिर उन्हें अस्थमा क्यों हुआ। अगर किसी के वायु प्रदूषण की वजह से अस्थमा हो रहा है। तो वह हमारा भाई, दोस्त, बुजुर्ग,चाचा रिश्तेदार भी हो सकता है। इसलिए हमें वायु प्रदूषण को कम करने की दिशा में काम करना चाहिए।