श्री कुंदन कंवरिया आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार श्री गोपालसिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व श्रीमती नीरज शर्मा वृताधिकारी सिवाना के सुपरविजन में श्रीमती गीताकुमारी उनि. थानाधिकारी समदड़ी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए अवैध बजरी खनन के प्रकरण में वांछित मुलजिम सुखवीरसिंह उर्फ सुरेन्द्रसिंह व सुरेन्द्रसिंह जो थाना समदड़ी की टॉप-10 सूची में शामिल थे, को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त जेसीबी मशीन को जब्त करने में सफलता प्राप्त की है।

घटना का विवरणः ज्ञात रहे कि दिनांक 16.05.2024 व 17.05.2024 की मध्य रात्रि में खेजडियाली में दौराने नाकाबंदी एक स्विफ्ट कार तथा अवैध बजरी से भरे दो डम्पर लूणी नदी बहाव क्षेत्र पातों का बाडा में से अवैध बजरी भर कर आये, जिसको थानाधिकारी समदडी मय जाब्ता द्वारा बावर्दी रूकने का ईशारा किया तो उक्त चालकों ने वाहनों को भगाने का प्रयास किया। जिस पर सरकारी व प्राईवेट वाहन के जरिये रूकवाने का प्रयास किया गया तो डम्पर चालकों द्वारा राजकार्य में बाधा डाली वगैरा पर दो मुलजिम रोशन खां व किशन चौधरी को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध जुर्म धारा 4/21, एमएमडीआर एक्ट व 379, 120बी, 332, 353, 307 भादस. में प्रकरण दर्ज कर अन्वेषण प्रारम्भ किया गया।

पुलिस कार्यवाहीः- उक्त घटना को गंभीरता से ली जाकर मुलजिम की दस्तयाबी हेतु थाना समदड़ी से पुलिस टीम द्वारा परम्परागत व तकनीकी सहायता से मुलजिमानों की तलाश पतारसी की गई। मुलजिमान सुखवीरसिंह व सुरेन्द्रसिंह घटना के बाद पुलिस के भय से रूपोश थे। मुखबीर सूचना के आधार पर मुलजिम सुखवीरसिंह उर्फ सुरेन्द्रसिंह पुत्र फतेहसिंह जाति राजपुत उम्र 26 साल निवासी खेजड़ीयाली व सुरेन्द्रसिंह पुत्र भोपालसिंह जाति राजपुत उम्र 31 साल निवासी खेजडीयाली पुलिस थाना समदड़ी जिला बालोतरा को दस्तयाब कर पुछताछ की गई, जिसने दौराने पुछताछ प्रकरण हाजा की घटना कारित करना स्वीकार किया। जिस पर मुल्जिमान सुखवीरसिंह उर्फ सुरेन्द्रसिंह व सुरेन्द्रसिंह को नियमानुसार गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त जेसीबी मशीन को जब्त किया गया। मुलजिमान सुखवीरसिंह व सुरेन्द्रसिंह को बाद विस्तृत पूछताछ अन्वेषण के पेश अदालत कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।

गिरफ्तार मुलजिमः- 01. सुखवीरसिंह उर्फ सुरेन्द्रसिंह पुत्र श्री फतेहसिंह जाति राजपुत उम्र 26 साल निवासी खेजड़ीयाली पुलिस थाना समदड़ी जिला बालोतरा।

02. सुरेन्द्रसिंह पुत्र भोपालसिंह जाति राजपुत उम्र 31 साल निवासी खेजड़ीयाली पुलिस थाना समदड़ी जिला बालोतरा

पूर्व आपराधिक रेकर्ड मुल्जिम सुखवीरसिंह उर्फ सुरेन्द्रसिंहः-

क्र.सं. प्रकरण संख्या/दिनांक धारा 206/01.10.2023

पुलिस थाना

2. 37/10.03.2022

379 भादस व 4/21 एमएमडीआर एक्ट 307,332,353,120बी, भादस व 4/21 एमएमडीआर एक्ट समदडी

समदड़ी

पुलिस टीमः-

01. श्री चेलाराम सउनि. पुलिस थाना समदड़ी,

02. श्री ठाकरसिंह कानि० नं. 1300 पुलिस थाना समदड़ी, 03. श्री मोहनलाल कानि नं. 482 पुलिस थाना समदड़ी।