बून्दी,  जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने शुक्रवार को जिला पशु चिकित्सालय व संयुक्त निदेशक पशुपालन कार्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने तथा संचालित निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करवाने के निर्देश दिए।

          जिला कलक्टर जिला औषधि भण्डार, तरल नत्रजन भण्डार, कोल्ड रूम, उपनिदेशक बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय का औषधि, शल्य चिकित्सा, गायनोकॉलोजी, एक्स-रे रूम, ऑपरेशन थियेटर, पशुधन आरोग्य चल इकाई के साथ न्यूट्रिशन लेब के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया।

            उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त होने पर निराश्रित गौवंश को रखे जाने वाले आईसोलेशन वार्ड का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि वार्ड में वर्तमान में 5 गौवंश रखने की क्षमता है, इसकी क्षमता 10 गोवंश तक करने के लिए तकमीना बनाकर अतिशीघ्र राज्य सरकार को भिजवाए जाएं।

इस दौरान पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. रामलाल मीणा, डॉ. ओमप्रकाश मीणा, डॉ. शंकरलाल मीणा व डॉ. प्रकाश कुमार वर्मा मौजूद रहे।