पन्ना-इन दिनों पन्ना जिले की पुलिस व्यवस्था डगमगाती हुई दिखाई दे रही है।जहां एक ओर प्रभारी दबे शब्दों में स्टाफ की कमी होने की बात कह रहे तो वहीं एक तरफ अन्य कार्यों में व्यस्तता बढ़ जाने के चलते ज्यादा थके हुए दिखाई दे रहे हैं।जिसका फायदा इन दिनों चोर उठा रहे हैं।जो कभी देवेंद्रनगर तो कभी गुन्नौर क्षेत्र में चोरियों की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

*देवेंद्रनगर थाना क्षेत्र में घटित हुई घटनाएं*

इन दिनों देवेंद्रनगर में जन चर्चा का विषय बनी देवेंद्रनगर पुलिस का अपराधियों एवं चोरों में भय नही दिखाई दे रहा और थाना प्रभारी चोरियों में अंकुश लगाने की बजाए खबरों से बोखला कर पत्रकारों को नोटिस भेजकर पत्रकारों में भय बना रहे हैं।देवेंद्रनगर थाना क्षेत्र में लगातार चोर अलग अलग तरीके से घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।कुछ दिन पूर्व अप्रैल 2023 एवं मई के पहले सप्ताह में चोरो ने बैंक परिसर के आसपास ही टारगेट बनाया जहाँ चोरों द्वारा सुनियोजित ढंग से नुनाही निवासी विजय बिल्थरिया की पत्नी से 3 लाख रुपये की चोरी का अंजाम दिया जिसकी घटना सी सी टीवी में कैद हो जाने के बाद भी अब तक पता नही चला तो वही कुछ दिन बाद एटीएम कार्ड बदल कर एटीएम से वंदना पांडेय के खाते से चोरों ने अडतीस हजार रुपये निकाल लिए जिसकी रिपोर्ट पुलिस थाना देवेंद्रनगर में की गई जिसकी सी जी फुटेज भी उपलब्ध रही लेकिन आज दिनांक तक कोई पता नही चल सका ऐसी ही घटना को फिर से पुनरावर्त करते हुए शिवनारायण राजपूत निवासी गोल्ही पाठक के एटीएम कार्ड बदल कर तिहत्तर हजार नो सौ निन्यानवे रुपये की ठगी की गई जिसकी सूचना भी पुलिस थाना देवेंद्रनगर में दी गई पुलिस द्वारा रिपोर्ट नहीं लिखी गई है सिर्फ कच्चा आवेदन की कॉपी दी गई है थाने द्वारा एफ आई आर भी दर्ज नही की गई है देवेंद्र नगर थाना में इस समय चोरियों का ग्राफ बढ़ रहा है और दिनदहाड़े चोरी हो रही है और पुलिस चोर को पकड़ने में नाकामयाब साबित हो रही है।

*गुन्नौर थाना क्षेत्र में फिर टूटने लगे ताले*

गुन्नौर थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरो के हौंसले बुलंद दिखाई दे रहे हैं,आये दिन चोरों के द्वारा चोरी के नए नए तरीके अपनाए जा रहे हैं ।तो वही गुन्नौर थाना प्रभारी की लचर कार्यप्रणाली के चलते पुलिस की गश्त की पोल खुलती हुई नजर आ रही है।

गुन्नौर थाना क्षेत्र में चोरों के हौंसले इस कदर बुलन्द हैं कि दिनदहाड़े बैंक परिसर के अंदर से फरियादी की जेब से 50हजार गायब कर ले गए,गोदाम का ताला तोड़कर गोदाम के अंदर से 20 बोरी बटरी चुरा ले गए तो वहीं फरियादी के घर का ताला तोड़कर घर मे रखे जेवरात और नगदी चुरा ले गए। दिन और रात में यदि पुलिस गस्त यदि जबरजस्त है तो चोर इन घटनाओं को अंजाम कैसे दे रहे ।20 बोरी बटरी से भरी बोरी कैसे लादकर ले गए।जो कि समझ से पड़े है।पूर्व में हुई कई चोरियों के खुलासे में गुन्नौर पुलिस को सफलता भले न मिली हो लेकिन जांच बराबर चल रही है। फिलहाल स्थानीय पुलिस ने उपरोक्त चोरियों की घटनाओं का मामला दर्ज कर कर लिया है।अब देखना होगा कि गुन्नौर पुलिस कब तक खुलासा करेगी।