बूंदी। गर्मी बढऩे के साथ चिकित्सा संस्थानों में हीटवेव से बचाव के लिए व्यवस्थाओं में बढ़ोतरी की जा रही है, ताकि किसी भी रोगी को परेशान ना होना पड़े। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ पी सामर ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तालेड़ा में मरीजों व उनके साथ आने वाले परिजनों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए प्रभारी अधिकारी द्वारा   प्रबंधों में बढ़ोतरी की जा रही है। डॉ. सामर ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार गर्मी एवं लू से राहत के लिए मरीज के लिए ठंडे पानी के केम्पर रखे है। ओपीडी और आईपीडी के साथ-साथ वार्डों में भर्ती मरीजों के लिए कूलर, पंखो की सुविधा है। लू और ताप घात से बचने के उपाय की जानकारी भी स्टॉफ द्वारा दी जा रही है। शुक्रवार को डॉ. सामर ने सीएचसी का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओ की जाँच की। उन्होंने लेबर रूम, शौचालय, निःशुल्क दवा, जाँच, बायोमेडिकल वेस्ट सहित अन्य सभी व्यवस्थाओ की जाँच की। उन्होंने आवश्यक निर्देश भी दिए, निरीक्षण के दौरान स्टॉफ उपस्थित रहा।