सुल्तानपुर. नगर में भारतीय किसान संघ द्वारा बुधवार को किसानो की समस्याओं को लेकर बारिश के बीच ही कृषि उपज मंडी से पुलिस थाने तक विशाल रैली निकाली और फिर मुख्यमंत्री के नाम 2 अलग अलग ज्ञापन सोंपे । इस मोके पर भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष जगदीश कलमंडा ने बताया कि प्रदर्शन में किसान हित के नारे लगाते हुए रैली निकाली गई । जिसमे सुल्तानपुर क्षेत्र के बड़ी संख्या किसानो ने भाग लिया । इस मोके पर सोंपे गए प्रथम ज्ञापन में सीएम से गत वर्ष जारी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अधिसूचना को रद्द कर हटाए गए प्रावधान को शामिल किए जाने की मांग की गई । जहां खड़ी फसलों में व्यक्तिगत बीमा क्लेम का प्रावधान , तात्कालिक सहायता प्रावधान , नई अधिसूचना में फसल बीमा पॉलिसी के वितरण और समय सीमा तय करने ,योजना के तहत बीमा कंपनियों को प्राप्त कुल प्रीमियम में छूट का सही इस्तेमाल करने की मांग की गई ।

 15 सूत्रीय मांगो पर भी दिया जोर -

 इसके बाद दिए गएद्वितीय 5 सूत्रीय ज्ञापन में किसानो की मूल पीडा के समाधान की मांग की गई ।जिसमे सम्पूर्ण फसलों की खरीद बोनस मूल्य के साथ समर्थन मूल्य करने ,सोयाबीन फसल में समर्थन मूल्य पर 1000रू प्रति क्विटंल का बोनस देकर सम्पूर्ण फसल की खरीद करने ,खरीफ सीजन में अतिवृष्टि के कारण दीगोद उपखण्ड क्षैत्र में जल भराव के कारण नष्ट फसल खराबे का सर्वे करवाकर किसानों को आदान अनुदान राशि देने,उजाड़ा क्षेत्र में व्यर्थ बह रहे पानी को रोककर चेक डैम बनाकर लिफ्ट द्वारा सिंचाई का पानी देने,सुल्तानपुर उप तहसील को पूर्ण तहसील बनाने, किसानों के खेतों पर आवागमन के रास्ते देने ,सुल्तानपुर कृषि उपज मण्डी का विस्तार होकर टीन शेड,किसान भवन निर्माण ,मंडी में लाइसेंस धारी सभी व्यापारियों को व्यापार के लिए बाध्य करने ,कृषि उपज मण्डी समिति में सचिव और सहायक कर्मचारियों की नियुक्ति , सुल्तानपुर में पूर्व भांति बालिकाओं की शिक्षा के लिए हिन्दी माध्यम के बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुल्तानपुर खोलने , एक्सप्रेस वे के दोनों ओर सर्विस रोड देने ,रासायनिक खाद पर व्यापारियों द्वारा बंद करने,चारागाह भूमि को अतिक्रमियों से मुक्त कराने आदि की मांग की गई ।इस मोके पर सम्भाग अध्यक्ष गिरिराज चोधरी ,प्रान्त प्रचार प्रमुख आशीष मेहता ,सम्भाग पर्यावरण प्रमुख गिरिराज गुप्ता ,विपणन प्रमुख मुकुट बिहारी ,महिला प्रमुख रमा शर्मा ,जिला मंत्री रूपनारायण यादव ,जिला कोषाध्यक्ष देवीशंकर गोचर ,गो सेवा प्रमुख कजोडीलाल मीणा ,पर्यावरण प्रमुख अखिलेश दाधीच ,सुल्तानपुर तहसील अध्यक्ष शिवराज योगी ,दीगोद अध्यक्ष बिरधीलाल यादव ,तहसील मंत्री पवन शर्मा ,चन्द्रप्रकाश नागर आदि मोजूद थे