रामगंजमंडी क्षेत्र से 13 सदस्यीय दल बाबा बर्फानी के जयकारों के साथ शुक्रवार को अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ। इस दौरान तीर्थ यात्रियों का रेलवे स्टेशन पर फूल माला पहनाकर रवाना किया गया।
सोमेश गुप्ता ने बताया कि 13 शिव भक्तों का पहला जत्था अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ। इस जत्थे में रामगंजमंडी और खैराबाद के शिव भक्त शामिल हैं। जो बाबा बर्फानी के दर्शन करेंगे। अमरनाथ यात्रा पर जाने से पहले श्रद्धालुओं ने बम-बम भोले का जयघोष किया बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए रवाना हुआ शिव भक्तों का जत्था जम्मू तक ट्रेन से यात्रा करने के पश्चात पहल गांव से 42 किलोमीटर पैदल यात्रा करके बाबा बर्फानी के दर्शन करेंगे।