जयपुर मौसम वैज्ञानिक के अनुसार बाड़मेर के सेड़वा में 26 जून को 7 सेंटीमीटर बारिश हुई. इसके अलावा दौसा, भरतपुर, जयपुर और बाड़मेर में झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग ने राजस्थान के 6 जिलों में बारिश का Yellow Alert जारी किया है. राजस्थान के भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, जयपुर और दौसा में बारिश का Yellow अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में आंधी के साथ भारी बारिश की संभावना है. आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है. भरतपुर जिले में दोपहर बाद तेज बारिश हुई. तेज हवा और बादलों की गर्जना के साथ करीब एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई. धौलपुर शहर में तेज बारिश हुई.  बारिश का दौर करीब 30 मिनट तक चला.  इस दौरान शहर की सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया.  झुंझुनूं में भी तेज हवा के साथ अच्छी बारिश हुई.  उदयपुर शहर में शाम को मौसम बदला गया.  4 बजे के करीब शहर के कई क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई.  इससे लोगों को तेज बारिश से राहत मिली.

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं