भारी रिसाव के कारण मंदिर परिसर का बरामदा हुआ क्षतिग्रस्त

नैनवा नीलकंठ महादेव मंदिर का बरामदा भारी पानी के रिसाव के चलते क्षतिग्रस्त हुआ। छोटे तालाब की पाल पर स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर में निर्मित बरामदा पानी के रिसाव के कारण क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे भविष्य में किसी प्रकार की अनहोनी होने का अंदेशा बना हुआ है। पूर्व में भी मंदिर का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया।जिस का प्रशासन द्वारा अवलोकन किया गया था। मगर पाल की सुरक्षा को लेकर कोई इंतजाम नहीं किया गया। एक बार फिर प्रशासनिक उदासीनता के चलते बरामदा ध्वस्त होने ने की स्थिति में पहुंच गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए मंदिर समिति के सदस्य ओमप्रकाश सोनी ने बताया कि पूर्व में भी मंदिर का एक हिस्सा भारी पानी के हिसाब के चलते ध्वस्त हो गया था। जिसके बारे में प्रशासन को पूर्व में ही अवगत करवा दिया गया था।मगर प्रशासन द्वारा कोई सार संभाल नहीं ली गई।एक बार फिर तालाब भारी पानी की आवक के चलते नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर के बरामदे का एक हिस्सा पानी के रिसाव के चलते ध्वस्त होने के कगार पर पहुंच गया है। जो कभी भी ध्वस्त सकता है। कोई भी बड़ी जनहानि हो सकती है। दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई है। प्रशासन को कई बार तालाब की पाल की मरम्मत करवाने के लिए पूर्व में क्षतिग्रस्त हुए हिस्से के निर्माण को मांग की गई मगर प्रशासन द्वारा इस संदर्भ में कोई उचित संज्ञान नहीं लिया गया।